Menu
blogid : 680 postid : 1119584

70 और 80 के दशक में ऐसी दिखती थी दिल्ली की सड़के, देखें वीडियो

‘दिल वालों की दिल्ली’ आजकल असहनीय प्रदूषण की वजह से चर्चा में है. दिल्ली का प्रदूषण बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 500 यूनिट प्रदूषण दर्ज किया गया है. इसका अर्थ यह है कि दिल्ली में सहे जा सकने वाले सामान्य प्रदूषण से 10 से 16 गुना अधिक प्रदूषण है. नौबत यह आ गई है कि दिल्ली सरकार बाजार और स्कूल को बंद करने का विचार कर रही है.


image


हवा में घुलते वाहनों और कल-कारखानों से निकलने वाले जहरीले पदार्थ यहां के रहवासियों को उस पुराने दिनों को याद करने के लिए मजबूर करती है जब दिल्ली खुशनुमा शहर हुआ करता था. आज दिल्ली चौड़ी-चौड़ी सड़कों की बजाय भीड़भाड़ वाली दिल्ली में तब्दील हो गई है जिसे त्याग देने या छोड़ देने के हर किसी के ताने से गुजरना पड़ता है.


आइए वीडियो के जरिए उस दिल्ली को याद करते हैं जो यहां के रहवासियों और पर्यटकों के लिए कभी गर्व की बात हुआ करती थी.


80 के दशक में ऐसी दिखती थी दिल्ली


सौजन्य (वाइल्ड फिल्म इंडिया)


70 के दशक में ऐसी दिखती थी दिल्ली



सौजन्य (फिल्म डिविजन)


1948 में ऐसी दिखती थी दिल्ली


सौजन्य (ब्रिटिश पाथ)



और भी वीडियो देखिए……

बाथरूम में घुसते ही उसने जो कुछ देखा वह दिल दहला देने वाला था

लीलावती हॉस्पिटल में पैदा हुआ तीन इंच का बच्चा

फिल्म ‘शोले’ के लिए बनाया गया था यह गाना लेकिन नहीं हुआ रिलीज



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to vandana singhCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh