Menu
blogid : 680 postid : 740649

कैसे भूकंप आने से सोना उगलती है धरती, इस वीडियो में देखिए कुदरत का चमत्कार

प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं होता, जब यह आती है तो हर जगह तबाही ही तबाही लेकर आती है. लेकिन कोई सोच सकता है कि इसी तबाही में सोने जैसी धातुओं का भी निर्माण होता है. पिछले साल की एक खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों ने माना है कि भूकंप की वजह से पानी सोने में बदल रहा है. भूजल गर्म होकर पृथ्वी की ऊपरी सतह पर बने फाल्ट्‍स पर जमता है. इस दौरान वह फाल्ट्‍स में मौजूद कीमती धातुओं और क्वार्ट्‍ज से मिलकर सोने का निर्माण करता है.


फाल्ट्‍स किसे कहते हैं: जब भूकंप आता है तब उसकी लहरें पृथ्वी में मौजूद दरारों के बीच से गुजरती हैं. इन्हीं दरारों को फाल्ट्‍स कहते हैं. सतह से काफी नीचे बहुत ज्यादा दबाव और तापमान की वजह से पानी के साथ-साथ कार्बन डाईऑक्साइड, सिलिका और सोने जैसे धातु ऊपर की तरफ आते हैं. इस वीडियो से आपको सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा:




और भी वीडियो देखें:


कौन है इंसान की शक्ल में पैदा होने वाला यह विचित्र प्राणी? जानिए वीडियो के जरिए

देखिए साइलेंट लव की दिल छू लेने वाली दास्तां

असल जिंदगी में थ्री इडियट का चतुर





Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh