Menu
blogid : 680 postid : 756366

सड़क पर नजर आई एक भूतिया बाइक, जिसके पैने पंखों को जिसने भी देखा वह अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका

हवा में उडता हवाई जहाज अब पुरानी खबर है. लेटेस्ट कमाल तो हवा में उड़ने वाली कार है जो अभी तक आई नहीं लेकिन इसके आने की खबरों पर हर किसी की नजर है. खैर, इसमें एक बड़ी टेक्नोलॉजी काम कर रही है जिसमें तकनीशियन और रिसर्चर्स की एक बड़ी टीम भी काम कर रही होगी. लेकिन अगर अचानक आपको अपनी बाइक को एयरोप्लेन बनाने का मन करे तो आप क्या कर सकते हैं!! शायद आप कहेंगे कि यह पागलपन वाला एक खयाल है और उसे पागलपन समझकर ही भूल जाना चाहिए. दरअसल लोग करेंगे भी ऐसा ही. पर आर्ट कॉलेज में स्कल्पचर बनाने की ट्रेनिंग ले रहे इस ग्रेजुएट ने इस खयाल को पागलपन समझकर टाला नहीं. अपनी सारी क्रिएटिविटी डालकर उसने पंखों वाली एक भूतिया बाइक ही बना डाली और बैटमैन बन गया.







चीन के एक आर्ट कॉलेज से ग्रेजुएट गांग यूलांग जब अपनी बाइक पर निकले तो हर नजर बस उन्हीं पर थी. बैटमैन की तरह अपनी बाइक पर लगभग उड़ते हुए की पोजीशन में दिखते यूलांग की भूतिया बाइक सड़क पर चलने वालों के लिए अजूबा से कम नहीं थी. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि ऐसा आखिर क्या था इस बाइक में. यूलांग को यह बाइक बनाने में 10 हजार यूआन (1000 पाउंड) का खर्च आया और पहली बार इसे ग्रेजुएट आर्ट एक्जिबिशन में 5 जून को दिखाया गया था. आखिरकार जब 16 जून को यूलांग पहली बार इस बाइक पर नजर आए तो लोगों का कैसा रिएक्शन था आप खुद ही देखिए:




Read More:

उसके पास दोनों बांहें नहीं हैं फिर भी टेनिस चैंपियन बन गया, वीडियो में देखिए हैरान करने वाली यह घटना

कौन है इंसान की शक्ल में पैदा होने वाला यह विचित्र प्राणी? जानिए वीडियो के जरिए

यह वीडियो आपको ये एहसास जरूर करवा देगा कि प्यार सिर्फ महसूस करने की चीज है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh