Menu
blogid : 680 postid : 752084

हमें तो लगता था पब्लिक में सेल्फी लेना पाप है…..देखिए ‘सेल्फी’ स्पेशल वीडियो

फेसबुक का शौक तो सभी को है लेकिन आजकल फेसबुक पर भी लोगों को एक चीज का जबरदस्त चस्का चढ़ा हुआ है और वो है सेल्फी फोटोशूट. वैसे फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का फुल यूज करने वाले लोगों को सेल्फी का अर्थ समझाने की जरूरत तो है नहीं लेकिन फिर भी नए फैशन ट्रेंड्स से अनजान लोगों को बता दें कि ‘आई लव मी’ की अवधारणा पर चलते हुए लोग खुद अपनी तस्वीर खींचकर फेसबुक पर अपलोड करते हैं उसे सेल्फी कहते हैं. इसे आप सेल्फ ऑब्सेशन भी कह सकते हैं और चाहें तो बेवजह का टाइम पास भी लेकिन आड़े-टेढ़े मुंह बनाकर और उसे सेल्फी का नाम देकर लोग अकसर ऐसी फिजूल की हरकतें करते हैं. अब तो ‘सेल्फी’ का चलन इतना बढ़ गया है कि इससे संबंधित वीडियो भी बनाने लगे हैं. जरा देखिए ये वीडियो और खुद जान जानिए सेल्फी का मतलब:



Read More:

स्वीमिंग पूल में नहाने की इतनी बड़ी सजा, देखिए इलेक्ट्रिक शॉक के बाद कैसे बची जान

एक मरते हुए इंसान को कैसे अनदेखा करते हैं ये पब्लिक बताएगी आपको, देखिए एक हैरान कर देने वाली घटना

ईव टीजिंग की शिकार एक औरत की दर्दनाक कहानी वीडियो की जुबानी, दिल थाम कर बैठिए आप भी इसका हिस्सा हो सकते हैं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh