Menu
blogid : 680 postid : 640636

Chhath Song : हो दीनानाथ..(शारदा सिन्हा)

कार्तिक षष्ठी को कड़ाके की ठंड में पूरे विधि-विधान और निष्ठापूर्वक ‘आदित्य भगवान’ अर्थात सूर्य भगवान की पूजा के लिए जाने जाने वाला ‘छठ पर्व’ आज (6 नवंबर 2013) से शुरु हो चुका है. पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व विशेषकर बिहार का महापर्व माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि विधि-विधान का पालन कर और पूरी निष्ठा से की गई छ्ठ पूजा से व्रतियों को  मनोवांछित फल मिलता है.


वैसे तो परिवार और बच्चों की सुख-समृद्धि के लिए परिवार की बुजुर्ग महिला या फिर सभी महिलाएं मुख्य रूप से यह व्रत रखती हैं लेकिन इस त्यौहार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर पुरुष चाहें तो वह भी यह व्रत समान रूप से रख सकते हैं. इस अवसर पर छठ से संबंधित लोकगीत गाने की भी परंपरा है. ‘मारबो रे सुगवा…’, ‘काचि ही बांस कै बहन्गिया..’ आदि लोकगीत काफी लोकप्रिय हैं. बिहार की मशहूर लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के छ्ठ गीत भी इस अवसर पर अब सुने जाते हैं. छ्ठ का व्रत रखने वाले सभी लोगों के लिए विशेष रूप से प्रस्तुत है यहां दो लोकप्रिय गीत…


वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


1st Chhath Video Song:  हो दीनानाथ…



2nd Chhath Video Song: केलवा के पात पर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh