Menu
blogid : 680 postid : 35

सुपर ओवर में मिली पंजाब को रोमांचक जीत


आईपीएल-तीन के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को हराया बल्कि टूर्नामेंट में टीम की जीत का खाता खोल दिया. स्कोर बराबर होने पर सुपर ओवर में चेन्नई ने दो विकेट खोकर नौ रन बनाए. जवाब में पंजाब ने महेला जयवर्धने का विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते 10 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद किंग्स इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए. पंजाब के लिए युवराज (43) और इरफान पठान (39) ने उपयोगी योगदान दिया.

जवाब चेन्नई को पार्थिव पटेल ने मैथ्यू हेडन के साथ पारी की बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए. हेडन ने अपने चर्चित मंगूश बैट का इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन जल्दी जल्दी विकेटों  के गिरने के कारण अंतिम दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. लेकिन जुआन थेरोन और पठान ने बढिया गेंदबाजी करते हुए मैच को बचा कर सुपर ओवर तक ले गए.

[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/01585237103232010133214.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=4129′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

इसके साथ ही पंजाब की टीम ने हार के चक्र को तोड दिया . धोनी के बिना चेन्नई थोडी कमजोर नजर आई. अब पंजाब को लगातार जीत के सिलसिले को जारी रखना ही होगा .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh