Menu
blogid : 680 postid : 31

राजस्थान को मिली पहली जीत की सुगंध


आईपीएल-तीन के 13वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 34 रन से हरा दिया. अभिषेक झुनझुनवाला (45), एडम वोग्स (नाबाद 37), फैजल (31) और यूसुफ पठान (15) ने राजस्थान के लिए उपयोगी योगदान दिया. राजस्थान रायल्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए.
जवाब में कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही . तिवारी और पुजारा जल्दी आउट हो गए. उसके बाद हाज ने कप्तान गांगुली के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन विकेट बचाने के प्रयास में धीमी गति से खेलते रहे जिससे वे लक्ष्य से दूर होते गए. कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी लेकिन गांगुली (33) अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. एंजेलो मैथ्यूज (0) भी अगली गेंद पर रन आउट हो गए. इससे वे जीत से बहुत दूर हो गए और राजस्थान को टूर्नामेंट की पहली जीत मिल गई.
[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/69361276103232010131251.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=4128′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]
इस तरह केकेआर ने अपने इतिहास को दुबारा दोहराया है. पहले सीजन की तरह पहले दो मैच जीतने के बाद लगातार हार का कारण कहीं न कहीं गांगुली का रक्षात्मक रवैया और धीमापन रहा है. गांगुली को अब बंगाल टाईगर का असली चेहरा दिखाना ही होगा वरना ऐसा न हो कि देर हो जाए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh